महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा द्वारा महर्षि पतंजलि योग एवं आयुर्वेद अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन दिनांक 8.02.2021 को हुआ। इस केन्द्र की महत्ता को बताते हुए प्रो. शर्मा ने कहा कि यह केन्द्र भारतीय ज्ञान परम्परा में अन्तर्निहित योग विज्ञान एवं आयुर्वेद के वैज्ञानिक तत्त्वों को वैश्विक परिदृश्य में अपने अकादमिक कार्यों से लोगों के समक्ष प्रस्तुत करेगा। यह केन्द्र योग के सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक पक्षों को शोध कार्य के द्वारा योग की वैज्ञानिकता को प्रस्तुत करेगा तथा आयुर्वेद की उपादेयता पर विमर्श करके, रोग मुक्ति का एक वैकल्पिक मॉडल विकसित करेगा। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रो. शर्मा ने कहा योग से तात्पर्य जोडना है, जिससे व्यक्ति का व्यक्ति के साथ, व्यक्ति का समाज के साथ, समाज का राष्ट्र के साथ एवं राष्ट्र का विश्व के साथ सार्वभौमिक भ्रातृत्त्व भावना का निर्माण सम्भव हो सकेगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में महर्षि पतंजलि अन्तर्राष्ट्रीय योग विद्यापीठ, मुजफ़्फ़नगर, उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्वामी कर्मवीर जी महाराज ने अपने अभिभाषण में योग एवं आयुर्वेद की उपादेयता को विस्तार से बताया। स्वामी जी ने योग को अभ्युदय एवं नि:श्रेयस प्राप्ति का साधन तथा आयुर्वैदिक उत्पादों की वर्तमान में रोगों से बचने एवं उसके निवारण में अपरिहार्यता को प्रतिपादित किया। उन्होंने आयुर्वैदिक पादपों एवं उसके उत्पादों पर वैज्ञानिक शोध कार्य करने हेतु महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में स्नातकोत्तर अध्ययन सुश्रुत आयुर्वेदिक महाविद्यालय, बेंगलूरू के निदेशक डॉ. रघुराम भट्ट ने अपने अभिभाषण में आयुर्वेद को एक पृथक् विषय के रूप में न मानते हुए भारतीय जीवन पद्धति का अनिवार्य अंग बताया। डॉ. भट्ट का कहना था कि आयुर्वेद के पाँचभौतिक सिद्धान्त आज के समय में अत्यन्त ही प्रासंगिक हैं। व्यक्ति भारतीय दिन चर्या एवं शुद्ध सात्विक भोजन तथा योग के अभ्यास से न केवल शारीरिक रूप से अपितु मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ एवं अनन्त सुखों को प्राप्त कर सकता है।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, विद्वज्जनों एवं प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनन्दन संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष एवं भारत विद्या केन्द्र के समन्वयक प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन महर्षि पतंजलि योग एवं आयुर्वेद अध्ययन केन्द्र के सह समन्वयक डॉ.विश्वेश ने किया तथा महर्षि पतंजलि योग एवं आयुर्वेद अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ. श्याम कुमार झा ने उक्त अध्ययन केन्द्र की संरचना तथा कार्ययोजना पर विस्तृत प्रकाश डाला।